दुनिया में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं जो अपनी अजीबोगरीब डिशेज (Weird Dishes) के लिए काफी फेमस हैं. इन डिशेज की चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी होती है. वो इसलिए कि ये इतनी विचित्र होती हैं कि लोग इन्हें देखकर हैरान हो जाते हैं. इन दिनों जापान के एक रेस्टोरेंट (Japanese restaurant weird sweet dish looks like wall plaster) की चर्चा है क्योंकि ये ऐसी स्वीट डिश बनाता है जो दीवार से उखड़े हुए प्लास्टर जैसी लगती है.
टोक्यो के गिंजा (Ginza, Tokyo) में द रॉयल पार्क होटल (The Royal Park Hotel) है जिसमें ओपुसेस (Opuses) नाम का एक रेस्टोरेंट शुरू हुआ है. पिछले कुछ वक्त से ये रेस्टोरेंट काफी चर्चा में है. उसका कारण है इस रेस्टोरेंट में मिलने वाली स्वीट डिश जो असल में एक आइसक्रीम (Ice cream looks like piece of wall plaster) है. आइसक्रीम के ऊपर जो टॉपिंग रखी जाती है उसका लुक बिल्कुल दीवार के प्लास्टर की तरह दिया गया है.
なんかオシャレすぎてよく分からないアイス美味しかった pic.twitter.com/BJzQHSHkPC
— みつ (@mimimimimitsu32) March 21, 2022
ट्विटर यूजर @mimimimimitsu32 ने हाल ही में इस डिश से जुड़ी एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए और 24 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स हो गए. यूं तो इस डिश को टेस्ट कर चुके लोगों ने कहा कि ये काफी स्वादिष्ट थी मगर अधिकतर लोगों ने इस बात को माना कि ये दीवार की पपड़ी की ही तरह लग रही है.
स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम से बनती है डिश
इस डिश का नाम ग्रे रखा गया है और ये स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम के साथ पिस्टाशियो मूस को मिलाकर बनाया जाता है. इन दोनों चीजों के ऊपर अंडे के सफेद हिस्से और चीनी से बना मेरिनग्यू Meringue रखा जाता है जिसे इस रेस्टोरेंट ने प्लास्टर का रूप दिया है. ये इतना विचित्र लग रहा है कि इसका वायरल होना भी लाजमी है. ट्विटर पर लोगों की भी मजाकिया प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
ザ・ロイヤルパークホテルのOpusesだ!
自分もそれ出てきた時ビックリしましたw pic.twitter.com/Vffqt9v5nz— 不思議の国のみるくら🍄 (@milk_crown_1114) March 22, 2022
ट्विटर पर लोगों ने किए मजाकिया कमेंट
एक शख्स ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे आइसक्रीम की ये बाहरी दीवार उम्र हो जाने की वजह से गिर गई है. वहीं एक शख्स ने तो दीवार के उखड़े प्लास्टर की फोटो ही कमेंट में शेयर कर दी. एक महिला ने लिखा कि जब वेटर ये डिश लेकर आया तो वो बेहद हैरान हुई थी. वहीं एक शख्स ने लिखा कि अगर आपको बिना बताए ये डिश आपके सामने आ जाए तो आप रेस्टोरेंट पर नाराज हो जाएंगे. एक ने लिखा कि उसने ये दीवार खाई थी और उसे चम्मच से खाना और फिर घोंटना उसके लिए काफी मुश्किल था. जबकि एक शख्स ने तो इसे रीसाइकल प्लास्टिक ही बता दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news