कुत्तों की हरकतें काफी क्यूट होती हैं. अगर आपका दिन खराब जा रहा है तो डॉग्स के कुछ क्यूट वीडियोज आपका दिन बना देंगे. इन दिनों सोशल मीडिया पर डॉग लवर्स कई तरह के क्यूट वीडियोज अपलोड करते रहते हैं. ऐसे में आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसे देखने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी. वायरल हो रहा ये वीडियो एक शाकाहारी कुत्ते का है, जो सिर्फ फल और सब्जियां खाता है.
इस शाकाहारी कुत्ते को कटे हुए फल अच्छे नहीं लगते. ये सीधे खेत से फल और सब्जियां तोड़कर वहीं खा लेता है. तरबूज से लेकर मूंगफली भी ये सीधे खेत से निकाल कर खाना पसंद करता है. ये डॉग अपने मालिक के साथ खेत में जाता है और फिर बिना किसी की मदद के खेत से अपनी पसंद की फल या सब्जी को तोड़कर वहीं खा लेता है.
फेसबुक पर एनिमल वर्ल्ड नाम के पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. इस क्यूट से वीडियो को देखकर लोगों ने कई अमजेदार कमेंट किये. एक ने इसे बाबा रामदेव का कुत्ता बताया. ये डॉग ना सिर्फ तरबूज खाता दिखाई दिया, बल्कि ये पत्तागोभी से लेकर आलू तक खाता है. आलू को खाने के लिए पहले ये कुत्ता जमीन को खोदता है, उसके बाद आलू निकाल कर खाता है.
सोशल मीडिया पर एनिमल लवर्स ऐसे कई मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसे डॉग का वीडियो वायरल हुआ था जो इंसान की तरह दो पैर पर चलता है. एक एक्सीडेंट में अपने सामने के दोनों पैर गंवाने के बाद अब ये पिछले पैर से आराम से चल लेता है. ऐसे ही कई अन्य एनिमल वीडियोज वायरल होते रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Dog, Khabre jara hatke, OMG News, Viral video