दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक जीवों में से एक है सांप (Dangerous Snake Video). अगर रेंगता हुआ सांप आंखों के आगे दिखाई भी दे जाए तो सिर से पांव तक सनसनी सी गुजर जाती है. हालांकि दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें इस ज़हरीले जीव पर भी प्यार (Man Kissing Snake Video) आता है. एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Amazing Video) हो रहा है, जिसमें वो सांप को चूमता हुआ दिख रहा है.
सांपों से जुड़े हुए कंटेंट और इनके वीडियो सोशल मीडिया (Daring Video on Social Media) पर खूब देखे जाते हैं. खासतौर पर अगर सांप जैसे ज़हरीले जानवर को इंसान बेखौफ होकर अपने चेहरे तक पहुंचा ले तो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाल ही में एक महिला अपने चेहरे पर एक दोमुंहा सांप चिपकाए हुए थी और अब एक शख्स कोबरा सांप (Man kissing cobra video) को चूमता हुआ दिख रहा है.
सांप पहले भड़का फिर प्यार से पिघला
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम ब्रायन बार्कज़िक (B R I A N B A R C Z Y K) है. पेशे से वीडियो क्रिएटर ब्रायन को सांप और अन्य जानवरों के साथ खेलने और उसके साथ वीडियो बनाने का खासा शौक है. इसी सिलसिले में ब्रायन ने एक बड़े और ज़हरीले सांप को किस करने का डेयरिंग चैलेंज ले लिया. पहले तो वे जब उसे किस करने गए तो सांप भड़क गया लेकिन जैसे ही उसे प्यार का एहसास हुआ और वो जान गया कि यहां खतरा नहीं है, तो सांप ने बेहद प्यार से ब्रायन के इस जेस्चर को स्वीकार किया.
देखने वालों के होश उड़े
वीडियो को ब्रायन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट snakebytestv से शेयर किया है. 14 घंटे के अंदर ही इसे 10 हज़ार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोगों ने सांप को किस करते शख्स को बहादुर और अच्छा इंसान कहा है तो कुछ लोग इस स्टंट को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर डर गए. कुछ लोगों ने मज़ाक में लिखा कि उसे पहला किस पसंद नहीं आया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |