इंसानों के अंदर भावनाएं जाहिर करने की कला होती है. अगर इंसान खुश है तो हंसकर अपनी फीलिंग्स जताता है. अगर दुखी है तो रो देता है. इंसान अपना गुस्सा भी निकाल लेता है. लेकिन भावनाएं जाहिर करने की ये कला सिर्फ इंसानों में नहीं है. इंसान के अलावा ऐसे कई जानवर भी हैं जो अपनी फीलिंग्स खुलकर व्यक्त करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चिड़ियां का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये चिड़ियां अपने साथी की मौत के बाद उसकी लाश के बगल में रोती नजर आई. वो बार-बार अपनी चोंच से मरे हुए साथी को उठाने की कोशिश करती रही.
आमतौर पर अपने साथी को खो देना किसी के लिए भी दुखदायी होता है. चाहे वो इंसान हो या जानवर. सोशल मीडिया पर अपने साथी को खो देने का शोक मना रही चिड़ियां का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस चिड़ियां को अपने पार्टनर को खो देने के बाद सड़क पर उसकी लाश के किनारे रोते हुए कैमरे में कैद किया गया. वीडियो को पिछले साल ही ट्विटर पर शेयर किया गया था. लेकिन एक बार फिर से लोग इसे रीशेयर कर रहे हैं. वीडियो देख किसी का भी कलेजा पसीज जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई पक्षी का दुःख
वीडियो को पिछले साल आईएफएस अधिकारी सुसंता नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. ये ऑस्ट्रेलियन गेलाह है, जिसे पिंक और ग्रे कोकटू भी कहते हैं. ये अपनी लाइफ में एक ही पार्टनर बनाते हैं. सोशल मीडिया पर इस चिड़ियां के विलाप का वीडियो शेयर किया गया. इसमें अपने पार्टनर को खो देने के बाद रोती चिड़ियां को देखा जा सकता है. वो बार बार अपने साथी को चोंच से मारकर उठाने की भी कोशिश कर रही थी. जब काफी देर कोशिश के बाद भी वो नहीं उठा तो वो चीं चीं करते हुए रोने लगी.
Australian Galah, also known as the pink and grey cockatoo, mates for life. Partner grieving at the death of its mate…
The farewell at the end(0.45sec) will break ones heart. pic.twitter.com/vSFGb99KE8— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 4, 2021
हिम्मत बढ़ाने आया परिवार
वीडियो के आखिर में देख सकते हैं कि इस रोती चिड़ियां को हिम्मत देने के लिए कई अन्य पक्षी भी वहां आ जाते हैं. सभी उसे चुप कराने की कोशिश करते हैं. सभी चिड़ियां इस तरह वहां मौजूद दिखे जैसे किसी की शोकसभा में ग़मगीन इंसान रहता है. लोगों को ये इमोशनल वीडियो रुला रहा है. बता दें कि ऐसे कई पक्षी होते हैं जो अपनी पूरी लाइफ सिर्फ एक पार्टनर के साथ बिताते हैं. ऐसे में अपने साथी को खो देने का दुःख कई बार उनसे बर्दाश्त नहीं होता. कई पक्षी तो पार्टनर की मौत के बाद अपने भी प्राण त्याग देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 18:05 IST