आपने कभी ना कभी जानवरों को खाना तो खिलाया ही होगा. आमतौर पर लोग अपने घरेलू जानवरों को खाना खिलाते हैं, कई बार वाइल्डलाइफ सफारी या जू में जानवरों को खाना खिला देते हैं मगर क्या आपने कभी किसी जंगली जानवर को बिल्कुल सामने अपने होटल की बालकनी से खाना खिलाया है? इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने होटल की बालकनी (Woman feeding giraffe from hotel balcony) से 2 जिराफ को खाना खिलाते दिख रही है.
अपने अमेजिंग वीडियोज के लिए फेमस ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर जानवरों से जुड़े बड़े ही मजेदार वीडियोज नजर आ जाते हैं. इन वीडियोज में जानवरों का काफी क्यूट (Cute animal videos) अवतार दिख जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला अपनी बालकनी (Giraffe hotel in Kenya) से जिराफ को खाना खिला रही है. दोनों बड़े मजे से उससे खाना खाते दिख रहे हैं.
Sharing breakfast with the giraffes.. 😊 pic.twitter.com/aYul0BBgUH
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 1, 2022
जिराफ को खाना खिलाती नजर आई महिला
ट्विटर पोस्ट के अनुसार ये वीडियो केन्या के नायरोबी में स्थित जिराफ मैनर नाम के होटल का है जहां जिराफ होटल की खिड़कियों से अंदर मुंह घुसाकर खाना खा लेते हैं. इसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने इस होटल से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बड़े डाइनिंग एरिया में एक शख्स लंच कर रहा है और दो जिराफ खिड़की से अंदर मुंह घुसाए हुए हैं. उनमें से एक जिराफ शख्स के कॉफी मग से कॉफी भी पी लेता है.
“Haha this is great… I didn’t want to drink anymore of this anyways haha…”
Cc: hjalmar11 pic.twitter.com/NAisiqC2N5— DAPPER DON DHARSHI • K A M I L • (@SoloFlow786) May 1, 2022
लोगों ने वीडियो के साथ शेयर किए अपनी मेमोरीज
वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 19 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है वहीं हजारों रीट्वीट भी वीडियो को मिले हैं. एक महिला ने कमेंट सेक्शन में अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो भी 6 साल पहले जिराफ मैनर गई थी. वहां पर्यटक जिराफ को नाश्ते से लेकर खाना तक खिला सकते हैं. एक और महिला ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और उसके साथ दूसरी महिला, जिराफ को खाना खिलाते नजर आ रही हैं. एक शख्स को तो ये जगह देखकर इतनी अच्छी लग गई कि उसने यहां जाने का फैसला ही कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 16:18 IST