अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा (Pushpa Movie Songs) के गाने हों या फिर डायलॉग, सभी सोशल मीडिया पर हिट रहे. लोगों ने इससे जुड़ी लाखों रील्स बना डालीं. खासतौर पर सामी-सामी (Saami Saami Song Video) और श्रीवल्ली गाने पर तो हर किसी ने अपने वीडियो बनाए. इन दिनों सामी-सामी गाने के हुक स्टेप को करती हुई दादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है.
युवाओं को तो छोड़िए इस गाने पर बड़े-बुजुर्ग भी अपनी प्रतिभाव दिखा रहे हैं. उम्र और एपियरेंस को अगर सिर्फ नंबर मान लें, तो वीडियो में जिस तरह बुजर्ग महिला ने सामी-सामी पर हाहाकारी डांस किया है, उसे देखकर इंटरनेट पर अगर लोग हैरान हैं तो असल में मौजूद लोगों का क्या हाल हुआ होगा ? कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि दादी के अंदर माइकल जैक्सन की आत्मा आ गई है.
दादी ने खूब मटकाई कमर
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला सामी-सामी गाने (Old Woman Dance Saami Saami ) को सुनने के बाद खुद को रोक नहीं पाती. वो गाना सुनकर ऐसा ज़बरदस्त डांस करती है, जो आमतौर पर इस उम्र के लोग नहीं कर सकते. दादी के एक-एक स्टेप में वो कमाल (Viral On Social Media) कर रही हैं और देखने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: शादी समारोह में स्केटिंग करते पहुंचा शख्स, दूल्हे पर बरसाने लगा फूल, लोग भी रह गए दंग
लोगों को खूब पसंद आया वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर 3000 से ज्यादा लोगों के लाइक्स हैं. वीडियो के साथ लिखा गया है कि – आप किसका फ्यूचर इस तरह से देखते हैं? इस सवाल के जवाब में भी लोगों ने अपने तमाम दोस्तों और रिश्तेदारों को वीडियो टैग किया है. ज्यादातर लोगों ने दादी के डांस की तारीफ की है और उनकी एनर्जी पर हैरानी जताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Funny video, Viral news, Viral video news
FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 16:53 IST